जवाब:- आपका यह सवाल शुरू में उजागर की गई आपकी मुसलमानों की हर बात को कुतर्कों द्वारा देश विरोध से जोड़ने की मंशा से ओत प्रोत है जो पूरी तरह निराधार है। इस पूरे घटनाक्रम में ना किसी ने राफेल का कोई ज़िक्र किया है ना ही किसी की ऐसी कोई मंशा है। अतः बेवजह के प्रोपेगेंडा का प्रयास ना करें।