सवाल:- एक विडियो में यह बात कही जा रही है कि सेना में मुस्लिम रेजिमेंट 1965 में इसलिए ख़त्म कर दी गयी क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया था?

जवाब:- यह वायरल विडियो पूरी तरह फेक है और सेना ने इस झूठी बात का पूर्ण रूप से खण्डन कर दिया है और इसे बिल्कुल झूठी बताते हुए कहा है कि इस तरह की कभी कोई घटना नहीं हुई।

 

अपितु 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो युद्ध हुआ था जिसकी बात यहाँ की जा रही है, उसके सबसे बड़े हीरो ही अब्दुल हमीद थे। पाकिस्तान के टैंक ब्रिगेड को पस्त करने वाले बहादुर सैनिक अब्दुल हमीद को उनके शौर्य के लिए मरणोपरांत *देश के सबसे बड़े मेडल परम वीर चक्र से नवाजा गया था।

 

अब्दुल हमीद ने अपनी जीप पर लगी एक मामूली रिकोएल गन से ही पाकिस्तान के एक के बाद एक चार टैंकों को ध्वस्त कर दिया था। अब्दुल हमीद के हमले से पाकिस्तानी सेना ऐसी घबराई कि अपने टैंक तक भारत की सीमा में छोड़कर भाग खड़ी हुई थी।

 

उन्ही वीर अब्दुल हमीद की कब्र पर मोदी, प्रधानमंत्री बनते ही माथा टेकने पहुँचे थे ।

 

इस झूठी विडियो के बारे में रिटायर्ड कर्नल तेज टिक्कू ने कहा कि :

‘’विडियो में जो दिखाया गया है वह बिल्कुल बेबुनियाद है और किसी मकसद से डाला गया है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.’

 

वहीं, रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि जो ऐसा कह रहा है वह पाप है।

 

रिटायर्ड मेजर जनरल सतबीर सिंह ने बताया कि जब जवान देश के लिए सेना में एक साथ होते हैं तो उनके बीच कोई धर्म कोई जाति नहीं होती सिर्फ़ एक चीज होती है और वह है देश की रक्षा।

 

आगे बताया गया कि देश में धर्म के नाम पर कोई रेजिमेंट ही नहीं है, सिर्फ़ मुस्लिम नहीं बल्कि सेना में कोई हिन्दू रेजिमेंट, क्रिस्चियन रेजिमेंट आदि नाम से कोई रेजिमेंट नहीँ हैं। सिर्फ़ सिख रेजिमेंट भी इसलिए बनी क्योंकि ये सिख राजाओं की देन थी, इसलिए उसे ब्रिटिश काल में इसी नाम से जोड़ा गया और जितनी भी रेजिमेंट हैं वह जाति के नाम पर अंग्रेजों द्वारा बनाई गई थी जिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

सेना में आज भी कई रेजिमेंट हैं जिनमे सिर्फ़ मुस्लिम हैं या अधिकांश मुस्लिम हैं इसलिए इस तरह के झूठ पर विश्वास कर देश की अखंडता के दुश्मन ना बने। ख़ास तौर पर ऐसे समय में जब सीमा पर भारी तनाव चल रहा है और हमारे सैनिक मज़बूती से डटे हैं।

 

*पूरी ख़बर जानने के लिए पढ़ें एबीपी न्यूज़ की पड़ताल* 👇

 

https://www.abplive.com/news/india/viral-sach-of-muslim-regiment-in-the-indian-army-716148

 

Share on WhatsApp